19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : विस चुनाव में फ्लाइंग स्क्वायड की 18 टीमें करेंगी निगरानी, स्टैटिक की 54 टीमें गठित

Gopalganj News : विधानसभा चुनाव अक्तूबर- नवंबर में संभावित है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने 18 फ्लाइंग स्क्वाॅयड टीमें गठित की हैं.

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव अक्तूबर-नवंबर में संभावित है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने 18 फ्लाइंग स्क्वाॅयड गठित की हैं. जबकि 54 स्टैटिक टीम गठित कर दी गयी है.

मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू

उधर, पुलिस ने भी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव की तैयारियों की तेजी को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही आचार संहिता भी लागू हो जायेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. संदिग्धों के बारे में गोपनीय जांच से लेकर मतदान केंद्रों तक का ब्योरा जुटाया जा रहा है.

हर उड़नदस्ते के साथ पुलिस बल रहेगा तैनात

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन- तीन फ्लाइंग स्क्वाड टीमें व 54 स्टैटिक टीम बनायी गयी हैं. मतदान के दौरान सभी उड़नदस्ते अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रखेंगे. हर उड़न दस्ते के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा. आपात स्थिति में भी टीम मतदान केंद्र पर पहुंच कर एक्शन लेगी और संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी भी देगी.

सर्विलांस टीम रखेगी प्रत्याशियों पर नजर

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि प्रत्याशियों पर नजर रखने के लिए एक सर्विलांस टीम भी बनायी गयी है. यह टीम प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी. वीडियो सर्विलांस की एक टीम चुनाव से पहले होने वाली रैलियों व सभाओं में निगरानी करेगी. स्टेटिक टीम सभी नाका व चेकपोस्ट पर कमान संभालेगी. जो आने- जाने वाले लोगों पर नजर रखेगी. इतना ही नहीं वाहनों की सघन जांच कर कैश, गिफ्ट सामग्री, हथियार, मादक पदार्थ, शराब की सघन जांच करेंगे.

मतदाताओं को रिझाने वालों की भी निगरानी

विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार व सभाओं के लिए जाने वाले प्रत्याशियों व उनके काफिले पर निगरानी के लिए भी एक टीम गठित की गयी है. यह टीम संबंधित थाने के संपर्क में रहेगी और प्रत्याशियों की गाड़ियों व काफिले के वाहनों की चेकिंग भी करेगी. अगर कोई प्रत्याशी क्षेत्र में जाते समय नोट, साड़ी, कंबल या अन्य लुभावनी चीजें लेकर जाता मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्रत्याशी के काफिले में शामिल होने वाली गाड़ियों का ब्योरा भी इस टीम के पास रहेगा, ताकि उनकी निगरानी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel