थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों की ओर से 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को हुई इस मारपीट को लेकर पहले पक्ष की लीलावती देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने पति शंकर लाल साह और बच्चों के साथ मवेशियों के लिए करकट का शेड बनवा रही थीं, तभी उनके पट्टीदार रामप्रवेश साह समेत कई लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. लीलावती देवी के अनुसार, हमले में उनके पति व गुड्डू साह, मुकेश साह, अशर्फी साह और बादामी देवी को भी गंभीर चोटें आयी. उन्होंने रामप्रवेश साह, पुष्पा देवी, अनुराग कुमार, किशोरी देवी समेत कुल 13 लोगों को नामजद किया है. वहीं, दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी ने अपने बयान में आरोप लगाया कि उनके खतिहानी जमीन पर शंकर साह एवं अन्य लोग जबरन करकट का शेड बना रहे थे. मना करने पर उनके साथ मारपीट की गयी और गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी. पुष्पा देवी ने अर्जुन उर्फ गुड्डू साह, मुकेश साह, अशर्फी साह, शंकर साह, बादामी देवी और लीलावती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अर्जुन गुप्ता और अशर्फी साह शामिल हैं. दोनों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है