फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र में स्कूल बस पर पथराव कर शीशा तोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना पांच अगस्त की है, जब जेनेसिस पब्लिक स्कूल भैरव पट्टी की एक बस बच्चों को छोड़ने के लिए माड़ीपुर और फुलवरिया गांव जा रही थी. बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी और बस मालिक आतिश श्रीवास्तव ने फुलवरिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बस जैसे ही माड़ीपुर गांव स्थित जीन बाबा के स्थान के पास पहुंची, पहले से वहां मौजूद तीन युवकों में सनोज कुमार, पृथ्वीराज और राजवीर ने अचानक बस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पथराव के चलते बस का शीशा चकनाचूर हो गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब बस चालक ने विरोध किया और युवकों से शीशा तोड़ने का कारण पूछा, तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की. इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवरिया पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है. वहीं स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. पुलिस का कहना है कि नामजद तीनों युवकों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

