गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में रविवार की सुबह हुई मारपीट के दौरान एक ही परिवार की महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सरेया पहाड़ गांव के निवासी महातम दास और सरवन दास के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि इसी दौरान सरवन दास और उनके परिवार के लोगों के द्वारा बेवजह गाली-गलौज की जाने लगी. इसका विरोध करने पर महात्मा दास को लाठी व डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे घर की अन्य सदस्य लक्ष्मी कुमारी, अंजलि कुमारी, राधिका देवी, नैंसी कुमारी को भी मारपीट पर घायल कर दिया गया. मारपीट के दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिवार के द्वारा सिधवलिया थाने में मारपीट के विरुद्ध पांच लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

