13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटा अतिक्रमण, तो वर्षों बाद खुली हवा में थाना चौक पर राहगीरों ने ली सांस

वर्षों पहले अपनी पहचान खो चुका शहर का ऐतिहासिक थाना चौक अतिक्रमण हटने के बाद अब अपनी पुरानी रंगत में वापस लौट चुका है.

बरौली. वर्षों पहले अपनी पहचान खो चुका शहर का ऐतिहासिक थाना चौक अतिक्रमण हटने के बाद अब अपनी पुरानी रंगत में वापस लौट चुका है. ऐसा लग रहा है कि वर्षों से अतिक्रमण में दबे थाना चौक को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिल गया है. यह चौक अब पूरी तरह भव्य दिख रहा है क्योंकि इसकी चारों ओर का अतिक्रमण समाप्त हो चुका है. यहां अतिक्रमण के कारण कल तक घंटों जाम लगा करता था, लोग जाम में फंसकर कराहते थे जबकि शहर का सबसे चौड़ा रोड यही है, जिसकी चौड़ाई काफी अधिक है. थाना चौक से छह रास्ते अलग होते हैं, मुख्य रास्ता सीवान-सरफरा रोड है. इस चौक पर थाना रोड में चौक से लेकर काफी आगे तक फल की दुकानें थाना की बाउंड्री के पास से आधी सड़क घेरकर लगायी जा रही थी, अतिक्रमण हटाने की उद्घोषणा होते ही अधिकतर फल दुकानदारों में अपनी दुकानें समेट ली है. वहीं थाना चौक पर हीं शहर की सबसे बड़ी मिष्ठान भंडार के मालिक द्वारा भी अपनी दुकान को पीछे कर लिया गया है. इसी तरह सारे लोग अपनी-अपनी दुकानों के आगे से कब्जा की गयी सरकारी जमीन को खाली कर दिया है और थाना चौक अब एक नये अवतार में दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel