35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्विअर्थी गाना बजाना और डांस करना पड़ा महंगा, ऑर्केस्ट्रा संचालक पर प्राथमिकी

बरौली. थाना क्षेत्र के एक ऑर्केस्ट्रा संचालक सानिया किन्नर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया है कि ऑर्केस्ट्रा संचालक द्वारा भोजपुरी द्विअर्थी गाना बजवाया जा रहा था तथा उस पर नर्तकियों द्वारा अश्लील नृत्य किया जा रहा था.

बरौली. थाना क्षेत्र के एक ऑर्केस्ट्रा संचालक सानिया किन्नर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया है कि ऑर्केस्ट्रा संचालक द्वारा भोजपुरी द्विअर्थी गाना बजवाया जा रहा था तथा उस पर नर्तकियों द्वारा अश्लील नृत्य किया जा रहा था. इसके अलावा फेसबुक पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली, तो जांच के दौरान पाया गया कि यह वीडियो सानिया ऑर्केस्ट्रा के द्वारा बनाया तथा उसी के वाल पर अपलोड किया गया है. आरोप है कि उक्त वीडियो में जानबूझकर सानिया किन्नर द्वारा अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है, जो सभ्य समाज के लिए हानिकारक है. यह अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने सानिया किन्नर के खिलाफ समाज में अश्लीलता फैलाने के आरोप में थाना कांड संख्या 163, धारा 296/79 बीएनएस दर्ज कर लिया गया है. इधर सानिया किन्नर ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकारी है तभा भविष्य में ऐसा नहीं करने के वादे के साथ अन्य ऑर्केस्ट्रा संचालकों से कहा है कि वे द्विअर्थी गानों को न बजाएं तथा अन्य लोगों को भी मना करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel