गोपालगंज. होमगार्डों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने केंद्रीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. उनके साथ एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी कुमार निशांत विवेक व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान नामांकन स्थल पर बनाये जा रहे ट्रैक, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ड्रॉप गेट, कंट्रोल रूम, अधिकारियों के बैठने की सुविधा आदि की विस्तार से समीक्षा की गयी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को ट्रैक और मैदान के समतलीकरण की जिम्मेदारी दी गयी, वहीं पीएचइडी को पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. डीएम ने वाटरप्रूफ टेंट, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम और सूचना मैप होर्डिंग लगाने की आवश्यकता भी जतायी. ट्रैफिक प्रबंधन के लिए डीएसपी ट्रैफिक को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये ताकि नामांकन प्रक्रिया के दौरान यातायात बाधित न हो. साथ ही केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन से सहमति प्राप्त करने के निर्देश भी दिये गये. आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता को समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्थाओं के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी. गौरतलब है कि गृह रक्षक भर्ती के लिए जिले में 395 रिक्त पदों के लिए कुल 14,961 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नामांकन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

