फुलवरिया. प्रखंड के बथुआ बाजार के इंसाफ मोड़ के समीप संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के सामने प्रतिदिन खुलेआम दर्जनों मांस कारोबारी बकरे-बकरियां काटते हैं. इसे देखकर विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे छात्र हैरान और मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. विद्यालय के सामने हर तरफ खून के छींटे और अवशेष बिखरे रहते हैं, जिससे तेज दुर्गंध उठती है. यह स्थिति छात्रों के लिए न केवल असहज है, बल्कि गंभीर संक्रमण का भी खतरा पैदा कर रही है. विद्यालय के सामने फैल रही गंदगी और दुर्गंध से नाराज होकर बथुआ बाजार के दर्जनों व्यवसायियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बाजार के वरिष्ठ दुकानदार बाल ठाकरे ने किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और कहा कि विद्यालय के समीप इस प्रकार का कृत्य बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है. व्यवसायियों का कहना था कि विद्यालय के पास प्रतिदिन बकरा काटा जाना न केवल छात्रों की मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इससे गंदगी और संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. विरोध कर रहे व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार प्रखंड प्रशासन और फुलवरिया थाना को लिखित और मौखिक शिकायत दी गयी, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन के दौरान स्थानीय व्यवसायी अनिल साहू, जीतू वर्णवाल, प्रमोद प्रसाद, मोहित पांडेय, सुदामा प्रसाद, नौशाद आलम, प्रदीप सिंह, गोपाल प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद समेत अन्य दर्जनों दुकानदार व समाजसेवी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

