37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डुमरिया घाट के नारायणी रिवर फ्रंट पर सुरक्षात्मक उपाय किये जाने की मांग

पूर्व विधायक एवं जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य मंजीत कुमार सिंह ने विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से मिलकर डुमरिया घाट अवस्थित नारायणी रिवर फ्रंट एवं उसके आसपास के तट पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाने एवं एसडीआरएफ या एनडीआरएफ का एक कार्यालय गोपालगंज में स्थापित करने की मांग पत्र के माध्यम से की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिधवलिया /बैकुंठपुर. पूर्व विधायक एवं जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य मंजीत कुमार सिंह ने विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से मिलकर डुमरिया घाट अवस्थित नारायणी रिवर फ्रंट एवं उसके आसपास के तट पर सुरक्षात्मक उपाय किये जाने एवं एसडीआरएफ या एनडीआरएफ का एक कार्यालय गोपालगंज में स्थापित करने की मांग पत्र के माध्यम से की है. पूर्व विधायक ने विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि डुमरिया घाट रिवर फ्रंट पर आये दिन नदी में डूबने से लोगों की मृत्यु होती है. उसके बचाव के लिए जिले में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की कोई यूनिट उपलब्ध नहीं रहती है. नदी में डूबने की सूचना अंचल एवं जिला प्रशासन को देने के बाद दूसरे जिले से सुरक्षात्मक दस्ता बुलाया जाता है तब तक डूबे हुए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है. इसके लिए गोपालगंज जिला में एक कार्यालय खोलने की नितांत आवश्यकता है. पूर्व विधायक ने यह भी बताया कि रिवर फ्रंट के निर्माण में सुरक्षा एवं बचाव के लिए कोई सुविधा नहीं दी गयी है, जिससे वहां बाढ़ एवं नदी का जल स्तर बढ़ने से खतरा बना रहता है. पूर्व विधायक ने बताया कि विकास आयुक्त प्रत्यय ने पत्र के आलोक में कारगर कार्रवाई करने को सहमति जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel