थावे. थाना क्षेत्र के विदेशीटोला गांव में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में हुआ. इसको लेकर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना क्षेत्र के विदेशीटोला गांव की सविता देवी की तहरीर पर कांड पंजीकृत किया गया हैै. आरोप है कि सुबह आठ बजे पति विनोद कुमार गुप्ता घर के पीछे चापाकल पर हाथ-मुंह धो रहे थे. इसी दौरान दीपक कुमार सहित अन्य लोग घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. हल्ला सुनकर बचाने आये पुत्र अनुराग कुमार गुप्ता को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसको लेकर सविता देवी ने दीपक कुमार, रोहित कुमार, रीना देवी और अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ बुचन प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक आरोपित अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ बुचन प्रसाद को घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है