10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी से फुलवरिया पहुंचा शव परिजनों में मची चीख-पुकार

गोपालगंज जिले के माड़ीपुर गांव में शनिवार को सऊदी से एक व्यक्ति का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-चीत्कार मच गया. मृतक माड़ीपुर गांव के 45 वर्षीया मनोवउर हुसैन हैं, जो सऊदी की जुबैल कंपनी में वर्षों से कार्यरत थे.

गोपालगंज जिले के फुलवरिया स्थित माड़ीपुर गांव में शनिवार को सऊदी से एक व्यक्ति का शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक माड़ीपुर गांव के 45 वर्षीया मनोवउर हुसैन हैं, जो सऊदी की जुबैल कंपनी में वर्षों से कार्यरत थे. 12 दिन पूर्व कंपनी से रूम पर आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. आनन-फानन में कंपनी में कार्यरत उनके साथी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मनोवउर हुसैन परिवार में इकलौता मजदूरी कर परिवार के भरण-पोषण करते थे. इनकी छुट्टी भी अब तय हो गयी थी. वे घर आने वाले भी थे, लेकिन उनकी मौत की सूचना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. मौत की सूचना मिलते ही वृद्ध मां रोते हुए जमीन पर मूर्छित होकर गिर पड़ी. पत्नी फातमा खातून दहाड़ मार कर रोते हुए बेहोश हो गयी. मृतक के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां भी हैं. मुखिया अल्ताफ हुसैन ने परिजनों को आर्थिक मदद के साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया. पत्नी को बच्चों की परवरिश की चिंता सताने लगी है. मनोवउर हुसैन मजदूरी कर बच्चों का पालन-पोषण कर रहे थे. बच्चों के पालन पोषण के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई की चिंता अब सताने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें