ePaper

gopalganj news : ''''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'''' के संदेश के साथ शहर की सड़कों पर उतरीं बेटियां

24 Jan, 2026 8:54 pm
विज्ञापन
gopalganj news : ''''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'''' के संदेश के साथ शहर की सड़कों पर उतरीं बेटियां

gopalganj news : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोपालगंज में बेटियों की शक्ति का हुआ भव्य प्रदर्शननारी केंद्रित फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' की हुई विशेष स्क्रीनिंगडीएम ने हरी झंडी दिखाकर 'बेटियों का कारवां' मिनी मैराथन को किया रवाना

विज्ञापन

gopalganj news : गोपालगंज. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोपालगंज जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के तत्वावधान में आयोजित मिनी मैराथन, वॉकथान ने पूरे शहर को ””बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”” के संदेश दिया. शहर के मिंज स्टेडियम से जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं एसएस बालिका विद्यालय, गोपालगंज की लगभग 250 बालिकाओं को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ट्रैकशूट में सजीं बालिकाओं की यह टोली जब सड़कों पर उतरी, तो दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था. सुबह आठ बजे प्रारंभ हुआ यह मिनी मैराथन मिंज स्टेडियम से निकलकर पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया रोड, आंबेडकर चौक होते हुए जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचा. इस आयोजन में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग की 250 से अधिक बालिकाएं शामिल रहीं. आंगनबाड़ी केंद्रों की बालिकाएं, आइसीडीएस लाभार्थी, विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं एवं शहर की युवतियों के साथ-साथ पुरुष प्रतिभागियों की भागीदारी ने लिंग समानता का सशक्त संदेश दिया.

नारों से गूंजा शहर

रैली के दौरान ””बेटी है तो कल है, बेटी पढ़ाओ-देश चलाओ””, ””बाल विवाह रोकें, भविष्य संवारें”” और ””माहवारी है सामान्य, स्वच्छता है कर्तव्य”” जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा. सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ टी-शर्ट, कैप, जलपान एवं माहवारी स्वच्छता किट प्रदान की गयी.

बालिकाओं के सशक्तीकरण का संदेश

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बाल विवाह उन्मूलन, जेंडर आधारित हिंसा, पोषण, डिजिटल सुरक्षा एवं माहवारी स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित और सुरक्षित बनाना ही सशक्त भारत की नींव है. मौके पर डीडीसी गौरव कुमार ने कहा कि यह मिनी मैराथन गोपालगंज की बेटियों के लिए मील का पत्थर है. स्वच्छता किट के माध्यम से हम उन्हें शर्म-मुक्त जीवन का संदेश दे रहे हैं. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बालिकाओं को जिले की धरोहर बताते हुए कहा कि यह दौड़ कल के भारत को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है.

दोपहर में नारी केंद्रित फिल्म स्क्रीनिंग

कार्यक्रम की शृंखला दोपहर एक बजे जिला ऑडिटोरियम, आंबेडकर भवन में आयोजित नारी केंद्रित फिल्म ””गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल”” की विशेष स्क्रीनिंग के साथ जारी रहेगी. फिल्म के बाद परिचर्चा सत्र में बालिकाएं अपने विचार और प्रेरणा साझा किया. कार्यक्रम में एसडीओ अनिल कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, डीपीएम डब्लूसीडीसी कुणाल कुमार सिंह, केंद्र प्रशासक नाजिया मुमताज सहित महिला एवं बाल विकास निगम के कर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH KUMAR

लेखक के बारे में

By SHAILESH KUMAR

SHAILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें