फुलवरिया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क कॉपियों का वितरण बुधवार को प्रखंड के सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज जनता बाजार में किया गया. यह वितरण कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. इससे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शौकत अली ने कहा कि यह पहल गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए यह मदद किसी संजीवनी से कम नहीं है. ऐसे बहुत से विद्यार्थी हैं, जो कॉपी जैसी मूलभूत शैक्षणिक सामग्रियां खरीदने में असमर्थ रहते हैं. ऐसे में सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में समानता और समावेश को बढ़ावा देती है. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक धर्मेंद्र मिश्रा, शाहनवाज आलम, आदर्श कुमार पांडेय, राजू कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, राजेश चौहान, यासमीन जहां, रवि कुमार, लाल बाबू कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

