22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब गाड़ियाें से कम फैलेगा प्रदूषण, शहर में शुरू हुआ सीएनजी रिफिलिंग प्वाइंट

बरौली. शहर के लोगों को जिसका इंतजार था, वो सोमवार को खत्म हो गया और गाड़ियों को सीएनजी मिलने लगी.

बरौली. शहर के लोगों को जिसका इंतजार था, वो सोमवार को खत्म हो गया और गाड़ियों को सीएनजी मिलने लगी. गौरतलब है कि शहर में सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के संचालक वर्षों से सीएनजी रिफिल प्वाइंट लगाये जाने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसके लिए महम्मदपुर या गोपालगंज जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, एनएच 28 पर सोमवार को रिफिल प्वाइंट का उद्घाटन बरौली विधायक तथा गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों ने सम्मिलित रूप से किया, मौके पर रिफिल प्वाइंट के संचालक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि संपीड़ित प्राकृतिक गैस जिसे सीएनजी कहा जाता है, यह प्राकृतिक गैस है, जिसमें मिथेन होती है, साथ ही थोड़ी इथेन और प्रोपेन भी होती है. इसके उपयोग से गाड़ियों का माइलेज तो बढ़ता ही है, प्रदूषण भी नहीं के बराबर होता है. यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में कम प्रदूषण का उत्सर्जन करती है, इसलिए इसे हरित ईंधन भी कहते हैं. यह अक्सर पेट्रोल और डीजल से सस्ती होती है, जिससे वाहन चलाने की लागत कम आती है. इसमें शीशा और सल्फर नहीं होता, जिससे इंजन के पार्ट्स की लाइफ बढ़ती है और इंजन साफ रहता है. सीएनजी रिफिल प्वाइंट का उद्घाटन होने से शहर के लोगों में काफी खुशी देखी गयी और पहले ही दिन रिफिल के लिए कतार देखी गयी. विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह बरौली का पहला रिफिल प्वाइंट है और इसका उद्घाटन करके काफी अच्छा लगा है, आजकल सीएनजी का ही जमाना है. मौके पर मधुकर कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, आदित्यनाथ दुबे, मो. रिजवान, रवि कुमार यादव, अरुण यादव सहित पूरे जिले से लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel