बरौली. प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार का बरौली आने का कार्यक्रम लगभग तय है और वे जनवरी के तीसरे सप्ताह में यहां आयेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है तथा हर तरफ चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सीएम के बराैली आगमन को लेकर डीएम, एसपी, डीडीसी सहित कई अधिकारी बरौली पहुंचे तथा सभा स्थल सहित अन्य कई जगहों का मुआयना किया तथा कई निर्देश भी दिये. डीएम सबसे पहले प्रखंड परिसर में पहुंचे, जहां नप द्वारा बनवाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया तथा उस जगह पर जीविका दीदियों द्वारा स्टाॅल लगाये जाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीएम निर्माणाधीन अंचल सह प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. डीएम का काफिला सीएचसी पहुंचा. वहां अधिकारियों ने नि:शुल्क रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा अस्पताल प्रबंधन को सीएम आगमन को लेकर कई निर्देश दिये. डीएम ने हाइ स्कूल का भी निरीक्षण किया जहां मुख्यमंत्री की सभा होनी है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रेमनगर आश्रम के पास मैदान में हेलिपैड बनाया जायेगा, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. वहां से सड़क मार्ग से सीएम प्रखंड परिसर पहुंचेंगे, जहां स्टॉल का निरीक्षण करेंगे तथा मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभुकों से भी बात कर सकते हैं. वहां से सीएम सीधे हाइस्कूल पहुंचेंगे जहां वे सीधे जनता से संवाद करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री किस तारीख को आयेंगे, ये अभी साफ नहीं है. गौरतलब है कि पूर्व में भी सीएम को आना था, जिसके लिए भरपूर तैयारियां की गयी थीं, लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित हो गया था. मौके पर एसपी अवधेश दीक्षित, डीडीसी निशांत विवेक, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

