बरौली. नप की चेयरपर्सन सीमा देवी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली पहुंचीं तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कई तरह के निर्देश भी दिये. सीमा देवी के साथ कई वार्ड पार्षद भी थे और ये काफिला अस्पताल में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचा और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. दवा वितरण काउंटर पर भी चेयरपर्सन पहुंचीं, जहां उनको बताया गया कि काउंटर पर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं, जो मरीजों को दी जाती हैं. चेयरपर्सन मरीजों से भी मिलीं तथा उनको मिल रहीं दवा तथा अन्य सुविधाओं के बारे में बात की. वहीं महिला विभाग में पहुंची जहां महिला डॉक्टर सुरभि अपने चेंबर में मोबाइल पर बात करती दिखीं, उनको बात करते देखकर चेयरपर्सन को इंतजार भी करना पड़ा. जब कॉल कटा तब महिला डॉक्टर ने उनकी ओर ध्यान दिया. चेयरपर्सन ने उनको समझाते हुए कहा कि कई महिला मरीज कतार में हैं, कृपया ड्यूटी पीरियड में लंबे कॉल से बचा जाये. चेयरपर्सन ने मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन भारती से कोविड पर चर्चा की तथा उनसे संभावित फैल रही कोविड की तैयारियों के बारे में जाना. डॉक्टर ने बताया कि अभी कोरोना के मरीज अपने यहां नहीं पाये गये हैं. वैसे हमारी ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं और हर तरह की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है. चेयरपर्सन के अस्पताल के निरीक्षण करने की सूचना पर महिला वार्ड में बेडशीट जल्दी-जल्दी में बदली जा रही थी, जिसे देखते हुए वह नाराज हुईं तथा रोजाना बेडशीट बदलने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है