गोपालगंज. जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव में रविवार को हुई मारपीट के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव के निवासी मैनुद्दीन राय और शकील राय के बीच रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर हुई गाली-गलौज के दौरान शकील राय और उनके परिजनों के द्वारा लाठी-डंडे व पत्थर से हमला करने के दौरान मैनुद्दीन राय, इमाम नेशा और शबनम खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बाद में आस-पास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर की देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया गया. जादोपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है, पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

