गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के एनएच-531 बाइपास सड़क पर गुरुवार को यात्रियों से भरे इ-रिक्शा में बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीन लोग घायल हो गये. हादसे के बाद पिकअप लेकर चालक फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल गोपालपुर थाने के खालगांव के निवासी पुतुल देवी, ज्योति कुमारी सहित एक अन्य युवक है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि इ-रिक्शा पर यात्रियों को लेकर चालक एनएच-531 पर चढ़ रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसा होने के बाद लोग बचाव को दौड़ते नजर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

