फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं. शिविर का संचालन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया. प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक धर्मवीर प्रसाद, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार रवि और धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया. उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में संशोधन, नवीन मतदाता का नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और मतदाताओं को जागरूक करने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण एक दिवसीय जरूर था, लेकिन इसमें चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित किया गया, जिससे बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकें. इसके अलावा, बीएलओ को इवीएम, वीवीपैट, फोटो सत्यापन और घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापन जैसे कार्यों के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर बीएलओ को ईमानदारी, निष्पक्षता और समयबद्धता से कार्य करने का संकल्प भी दिलाया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम के अंत में सभी बीएलओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये. आयोजन को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य निर्वाचन पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है