सिधवलिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी कुमार सर्वजीत ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी बीएलओ को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके अधिकारों, कार्यों एवं कर्तव्यों के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त एलएमटी दीनानाथ साह, अजय कुमार पटेल, बसंत कुमार, मणींद्र प्रसाद, संतराज सिंह एवं इंद्रजीत राय द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि आम निर्वाचन के लिए वैसे मतदाता, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी हो, प्रपत्र छह के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ना है. वहीं किसी मतदाता के नाम में त्रुटि हो, तो उसे प्रपत्र आठ के माध्यम से सही करना है तथा मृत व्यक्ति के नाम को मतदाता सूची से प्रपत्र सात के माध्यम से हटाना है. वहीं प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संवैधानिक प्रावधान, बीएलओ के अधिकार, भूमिका, कर्तव्य तथा घर-घर सर्वे संबंधित जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है