फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गिदहां गांव में हमलावरों ने एक महिला के घर को जबरन तोड़ने का प्रयास किया और विरोध करने पर महिला सहित उसकी चार बेटियों और बेटे को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. इस वारदात को लेकर पीड़ित महिला व गिदहां गांव निवासी विनोद राम की पत्नी सुंदरी देवी ने थाने में गुड्डू कुमार राम समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने शिकायत में उल्लेख किया है कि वह अपनी बैनामा जमीन पर करकट व पलानी बनाकर वर्षों से रह रही हैं. वह किसी कार्य से बाहर गयी थीं. घर पर उनकी दो बेटियां शालू कुमारी और वंदना कुमारी अकेली थीं, तभी हमलावरों एक राय होकर पहुंचे और मौका पाकर उनके घर को तोड़ने लगे. जब दोनों बेटियों ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर सुंदरी देवी व उनकी दो अन्य बेटियां मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और सभी पर हमला बोल दिया. इसी दौरान बचाव में आये बेटे दीपक कुमार को भी लाठी-डंडे व धारदार हथियार से पीटा गया. पीड़िता के अनुसार, हमला जानलेवा था और आरोपितों ने उन्हें मार डालने की नीयत से धारदार हथियार से हमला किया. इसमें वह और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना का वीडियो पीड़िता की बेटी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, लेकिन हमलावरों ने वह मोबाइल भी जबरन छीन लिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब जाकर हमलावर वहां से भागे और पीड़ित परिवार की जान बच सकी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरी देवी और उनके बेटे दीपक कुमार को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद जब पीड़ित परिवार घर लौटा, तो हमलावरों ने दोबारा जान मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

