कटेया. थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में ईंट गिराने से मना करने पर चार लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित मनोज तिवारी ने थाने में कांड दर्ज करा कर आरोप लगाया कि बुधवार को करीब 10:00 बजे दिन में गांव के भूटेला यादव सहित आठ नामजद एवं 10 अज्ञात लोग मेरी जमीन पर ईंट गिरा रहे थे. मना करने पर उक्त लोग एक राय होकर साजिश में ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. जयप्रकाश यादव, रूपेश यादव, सुदर्शन यादव ने अपने हाथ में लिये फरसा, कुदाल, रॉड से जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर प्रहार किया. शोरगुल सुनकर मुझे बचाने आये मेरे दादा शंकर तिवारी, चाचा धर्मनाथ तिवारी एवं मृत्युंजय तिवारी को भी उन सभी लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. अभिषेक उर्फ गोलू यादव ने अपने हाथ में रखी पिस्टल से हवाई फायरिंग की और कहा कि तुम लोग अपनी जमीन से दावा छोड़ दो, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. पुलिस पीड़ित के दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है