मांझा. प्रखंड में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा की छह आशा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ के साथ आशा को भी उनके पोषक क्षेत्रों में सहयोग के लिए लगाया गया था. बार-बार सूचना देने के बावजूद ये आशा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहीं. इनमें धोबवलिया की रीना देवी, छितौली की शाहजहां खातून, बहोराटोला की अंजू देवी, भोजपुरवा की सुजावती देवी, शेखपुर्दिल टोला की मंजू देवी सहित छह आशा शामिल हैं. सभी से 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है