गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजापुरी गांव में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान करेंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोयला देवा गांव निवासी हरिलाल सिं के पुत्र धर्मेंद्र सिंह के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह राजापुरी में बिजली सुधार का काम कर रहे थे. कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद धर्मेंद्र सिंह के घर में कोहराम मच गया है. घटना की सूचना पर फुलवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

