बरौली. थाने में नये थानाध्यक्ष के रूप में पप्पू कुमार ने मंगलवार को योगदान कर लिया. वे इससे पहले श्रीपुर थाना में कार्यरत थे. नये थानाध्यक्ष ने योगदान करते वक्त कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा दारू के धंधेबाजों पर भी नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में जहां भी विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना होगी, वहां पुलिस मौजूद रहेगी. पुलिस अपराधियों की नाक में नकेल डालने का काम करेगी. उन्होंने अपराधी किस्म के लोगों के बारे में कहा कि अच्छा होगा कि वे क्षेत्र से गायब हो जाएं, क्योंकि वे पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं सकेंगे. गौरतलब है कि थाना मे नये थानाध्यक्ष के रूप में पप्पू कुमार ने योगदान किया है जबकि पूर्व के थानाध्यक्ष संदीप कुमार को महम्मदपुर थाने की कमान सौंपी गयी है. संदीप कुमार के कार्यकाल में भी कई जटिल केस सुलझाये गये तथा दारू से संबंधित दर्जनों अपराधी जेल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है