फुलवरिया. मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में हुई लूट की घटना के बाद फुलवरिया पुलिस ने गुरुवार को बथुआ बाजार और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सघन जांच अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व दारोगा संजय कुमार ने किया. अभियान का उद्देश्य अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना और आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना था. पुलिस की विशेष टीम ने बथुआ बाजार स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं, एटीएम केंद्रों, ज्वेलरी दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर गहन जांच और तलाशी अभियान चलाया. एटीएम और बैंकों के पास मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गयी. साथ ही ज्वेलरी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की भी बारीकी से जांच की गयी. दुकानदारों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के निर्देश दिये गये. दारोगा संजय कुमार ने बताया कि मांझा, फुलवरिया समेत जिले के अन्य थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में लगातार बढ़ रही भीड़ और संभावित आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान और तेज किया गया है. यह कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जायेगा ताकि अपराधियों में भय का माहौल बने और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. पुलिस ने आम लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

