गोपालगंज. नगर थाने के बसडीला गांव में गुरुवार को पंचायती के बाद हुई मारपीट व चाकूबाजी के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बसडीला गांव के निवासी उमेश साह और पड़ोस के युवक धन्नू कुमार के बीच गुरुवार को गांव में पंचायती हुई थी. इसी बीच किसी बात को लेकर उमेश साह के पुत्र रोहित कुमार से वाद विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान चाकू से गोद रोहित कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार प्रभाकर के द्वारा घायल से मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

