बरौली. पंचायत उपचुनाव में खाली पड़े पदों के लिए नामांकन के चौथे दिन खाता खुला और सोनबरसा पंचायत के वार्ड संख्या तीन से पंच पद के प्रत्याशी के रूप में बच्चा महतो ने अपना नामांकन पर्चा भरा. केवल एक नामांकन से पंचायत उप चुनाव का खाता बुधवार को खुल गया. गौरतलब है कि प्रखंड की आठ पंचायतों में खाली पड़े वार्ड सदस्य तथा पंच पद के लिए कुल नौ पदों पर चुनाव कराये जाने हैं, जिसके लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. ज्ञात हो कि प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी के वार्ड आठ के लिए वार्ड सदस्य, मोहम्मदपुर नीलामी के वार्ड 10 के लिए वार्ड सदस्य, बघेजी पंचायत के वार्ड 11 के लिए वार्ड सदस्य का पद खाली है, ऐसे ही बतरदेह वार्ड आठ, नवादा वार्ड 14, सदौवां वार्ड 13, सरेया नरेन्द्र के वार्ड एक और तीन तथा पिपरा पंचायत के 12 वार्ड के पंच पर चुनाव कराया जाना है, जिसके लिए शनिवार से उक्त कुल नौ पदों के लिए नामांकन प्रकिया शुरू हुई, जहां पहले तीन दिनों तक एक भी नामांकन नहीं हो सका. चौथे दिन केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा भरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है