16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षाबंधन के मौके पर कैथवलिया ब्रह्मबाबा स्थान पर लगा भव्य मेला, हुआ अष्टयाम

विजयीपुर. प्रखंड के कैथवलिया ब्रह्म बाबा स्थान पर रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले पारंपरिक धार्मिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

विजयीपुर. प्रखंड के कैथवलिया ब्रह्म बाबा स्थान पर रक्षाबंधन के दिन आयोजित होने वाले पारंपरिक धार्मिक मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार से यहां 24 घंटे तक चलने वाला अष्टयाम कीर्तन शुरू हो गया है. यह परंपरा विगत ढाई दशक से लगातार निभायी जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरहज से सरयू नदी का पवित्र जल लाकर बाबा पर चढ़ाते हैं. श्रावण पूर्णिमा के इस अवसर पर तीन दिनों तक लगातार दिन-रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है. इस दौरान विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जो यूपी-बिहार के हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. श्रद्धालु बाबा के दरबार में मन्नत मांगते हैं और पूर्ण होने पर कथा श्रवण भी करते हैं. यह मेला पूरी तरह से क्षेत्रीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित होता है और इसे क्षेत्रीय धरोहर के रूप में भी जाना जाता है. मेले में ब्रेक डांस, बड़ा झूला, रेल पटरी और डिस्को झूले प्रमुख आकर्षण होते हैं. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन भी तीन दिनों तक पूरी तरह से मुस्तैद रहता है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel