गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के पतहरा में गंडक नदी के किनारे छापेमारी के दौरान एक नाव से 240 लीटर देसी शराब को बरामद की. हालांकि तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि पतहरा गंडक नदी के समीप एक नाव से शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर टीम ने छापेमारी की, तो नाव से 240 लीटर देसी शराब को बरामद की गयी. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तार के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने गंडक नदी व आसपास के गांवों में सर्च अभियान चलाया. उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने महम्मदपुर थाने के ब्रजकिशोर हाॅल्ट के समीप एक बाइक से आठ लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिधवलिया वार्ड नंबर 15 के निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है