पीड़ित परिजनों ने अपने ही पड़ोसियों पर लगाया आरोप
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर छह लोगों पर किया हमला
पीड़ित परिजनों ने अपने ही पड़ोसियों पर लगाया आरोप गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार में बुधवार की सुबह रंगदारी के रूप में मांगे गये 50 हजार रुपये नहीं देने पर एक ही परिवार के छह लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के […]
गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार में बुधवार की सुबह रंगदारी के रूप में मांगे गये 50 हजार रुपये नहीं देने पर एक ही परिवार के छह लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर ने घायलों में एक ही हालत गंभीर बतायी है. परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बुधवार की सुबह घर पर थे. इसी बीच गांव के सात-आठ लोग पहुंचे और रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपये देने की मांग करने लगे.
विरोध करने पर गाली-गलौज की गयी. धारदार हथियार फरसा व तलवार से रामाकांत सिंह पर हमला कर घायल कर दिया गया. बचाने के लिए पहुंची यशोदा देवी, विद्यावती देवी, इंदू देवी, नरेश भगत सहित छह लोगों को भी घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया. वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में हैं. इधर, पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. कटेया के थानाध्यक्ष से जब इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement