24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत बन कर आया आंधी-पानी एक की मौत, पांच लोग घायल

क्षति. बिजली के तार पर पेड़ गिरने से आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित गोपालगंज : बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी व बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग घायल हो गये. कहीं पर विशाल पेड़ गिरे, तो कहीं मकान के छप्पर उड़ गये. आंधी-पानी में घायल हुए लोगों को इलाज […]

क्षति. बिजली के तार पर पेड़ गिरने से आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

गोपालगंज : बुधवार की दोपहर आयी तेज आंधी व बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं पांच लोग घायल हो गये. कहीं पर विशाल पेड़ गिरे, तो कहीं मकान के छप्पर उड़ गये. आंधी-पानी में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में मांझा के शेखपरसा गांव के चांददेव यादव का पुत्र अजय कुमार, दुलदुलिया गांव के रंगलाल यादव का पुत्र अरविंद कुमार दोनों पेड़ गिरने से घायल हुए. वहीं, कटेया के अमवा निवासी विश्वनाथ यादव आंबेडकर चौक के पास तेज आंधी के कारण नाला में गिर कर घायल हो गये. आंधी के कारण करीब एक सौ से ज्यादा पेड़ गिरने की खबर है.
वहीं एक दर्जन से अधिक घरों को भी कहीं आंशिक तो कहीं भारी क्षति पहुंची. इधर, बारिश के बाद पेड़ गिरने से कई जगह अफरातफरी मच गयी. बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण शहर से लेकर गांव तक आठ घंटे से अधिक बिजली बाधित रही. बुधवार को 12.2 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. इस माह में अब तक 29 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
खेतों में आयी नमी, किसानों में खुशी : बारिश होने के बाद गरमी से ही राहत नहीं मिली है, बल्कि प्यासे खेतों में भी नमी आ गयी है. साग-सब्जी और गन्ना की फसल को जहां भारी फायदा हुआ है, वहीं किसानों में खुशी है कि धान का बिचड़ा गिराने में सुविधा होगी. हालांकि रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू हो रहा है तभी से धान का बिचड़ा गिराया जायेगा. फिर भी किसानों में विशेष खुशी देखी गयी है.
घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें