23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक का खजाना है खाली

संकट Â आरबीआइ से नहीं पहुंच रही नोटों की खेप, बैंकों में कैश ड्राॅ, पिछले दिनों से कैश का संकट झेल रहा बैंक गोपालगंज : स्टेट बैंक का खजाना पिछले 10 दिनों से खाली है. बैंक को आरबीआइ नोट उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. स्टेट बैंक को प्रति महीने 500 करोड़ रुपये की जरूरत […]

संकट Â आरबीआइ से नहीं पहुंच रही नोटों की खेप, बैंकों में कैश ड्राॅ, पिछले दिनों से कैश का संकट झेल रहा बैंक

गोपालगंज : स्टेट बैंक का खजाना पिछले 10 दिनों से खाली है. बैंक को आरबीआइ नोट उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. स्टेट बैंक को प्रति महीने 500 करोड़ रुपये की जरूरत है. बैंक की सभी शाखाओं में इस राशि से एक माह का काम चल पाता है. इस बार नोटबंदी के बाद पहली बार स्टेट बैंक के सामने करेंसी का संकट उत्पन्न हुआ है. इससे पहले एसबीआइ के चेस्ट में पैसे की कमी नहीं थी. स्टेट बैंक के चेस्ट में कैश खत्म होने के कारण इस चेस्ट से जुड़े अन्य बैंकों की भी हालत बिगड़ चुकी है.
उनके पास कैश की इतनी किल्लत है कि ग्राहकों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. शादी-विवाह, बीमारी जैसी जरूरत के मौके पर लोगों को कैश नहीं मिल रहा है. सबसे बड़ी चुनौती बैंक के पास वेतन भुगतान करने की है. एक मार्च से सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों का वेतन भुगतान कैसे होगा इसको लेकर चिंता सता रही है. स्टेट बैंक से जुड़े एक दर्जन बैंकों में कैश ड्राइ हो चुका है. बैंक के पास जमा होनेवाली राशि से ही काम चलाया जा रहा है.
एटीएम में लगा ताला : कैश के अभाव में शहर की एटीएम में भी ताले लटके हैं. आठ नवंबर को बंद हुई शहर की 28 एटीएम में से दो को छोड़ दी जाये, तो अधिकतर एटीएम में आज भी ताले लटके हैं. स्टेट बैंक की एटीएम कैश के अभाव में नहीं खुल रही हैं.
ग्राहकों का फूट रहा आक्रोश : करेंसी के अभाव में भारतीय स्टेट बैंक की सासामुसा शाखा में 27 फरवरी को ग्राहकों ने हंगामा करते हुए एनएच- 28 को जाम कर दिया था. जाम के कारण घंटों हाइवे ठप रहा. बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभाला गया. कैश के अभाव में स्टेट बैंक की एडीवी शाखा, आंबेडकर चौक स्थित एसबीआइ, मुख्य शाखा, सासामुसा, मांझा, बरौली, सिधवलिया, दिघवा-दुबौली, मीरगंज, मजिरवाकला, फुलवरिया, कटेया, पंचदेवरी, भोरे आदि ब्रांचों में भी परेशानी बनीं हुई है.
आज करेंसी मिलने की उम्मीद
स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरबीआइ से करेंसी की खेप बुधवार को मिलने की संभावना है. उम्मीद है कि दोपहर बाद सभी शाखाओं को कैश उपलब्ध करा दिया जायेगा. डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिलने के कारण परेशानी बनी हुई है. ग्राहक डर के मारे डिजिटल बैंकिंग नहीं कर रहे हैं, जिससे अभी नोटों का संकट बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें