गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र की चनावे पंचायत की मुखिया, मुखियापति व सरंपच सहित पांच लोगों ने भूदान की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से दलित महिला के घर में घुस कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. मुखिया व सरपंच ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित महिला ने अनुसूचित जाति थाने में आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि चनावे गांव की लीलावती देवी सरकार से मिली भूदान की जमीन पर घर बना कर रहती है.
इसी जमीन पर कई वर्षों से इनकी नजर टिकी हुई थी. जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मुखिया पुष्पा देवी, मुखियापति हरकेश सिंह, सरपंच दुधनाथ चौधरी सहित पांच लोगों ने घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर अनुसूचित जाति थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, मुखियापति ने बताया कि पूरी तरह से साजिश कर झूठा आरोप लगाया गया है. कानून पर भरोसा है. मुझे तो इसकी जानकारी तक नहीं थी.