गोपालगंज : राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में महात्मा गांधी की पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों व छात्रों ने श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
कुष्ठ निवारण दिवस पर निकाली रैली
गोपालगंज : राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में महात्मा गांधी की पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों व छात्रों ने श्रद्धांजलि दी. माल्यार्पण के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने छात्रों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बापू आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी, हजियापुर के छात्र-छात्राओं […]
माल्यार्पण के बाद सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने छात्रों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बापू आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी, हजियापुर के छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने के लिए इलाज कराने का संदेश दिया. जागरूकता रैली विद्यालय के निदेशक कुंज बिहारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गयी.
विभाग को मुंह चिढ़ा रहीं मंत्री जी के गांव की सड़कें
बदहाल हैं पथ निर्माण मंत्री के गांव की सड़कें
फुलवरिया (ग्रामीण)
बिहार की राजनीति के धुंरधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के पैतृक गांव फुलवरिया की सड़कें आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. सड़कों की स्थिति ऐसी हो चुकी है कि वो विभाग को ही मुंह चिढ़ा रही हैं. गांव की सड़कों पर जलजमाव होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. जर्जर सड़कों पर जलजमाव से पथ निर्माण मंत्री के गांव में कोई फरियादी आ जाये तो सूबे के सरकार की पोल खोल देती है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सूबे में गांव के दो-दो मंत्रियों के रहने के बाद भी गांव की सड़क आज तक पीसीसी भी नहीं हो सकी.
बता दें कि दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश से सड़क पर पानी लग जाने के कारण सड़कें लबालब हो गयी हैं. इस गांव में एक दशक पूर्व सड़क का ईंटीकरण हुआ था, लेकिन आज इस सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि हल्की बारिश भी हो जाये, तो सड़क पर पानी लग जाता है. सड़क से पानी निकलने के लिए बना हुआ नाला भी ध्वस्त हो चुका है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के पानी से सड़कें लबालब हो गयी हैं.
लोगों का अपने घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. गांव के दक्षिण टोला और उत्तर टोला की सड़कें रेलवे स्टेशन व प्रखंड कार्यालय को जोड़ती हैं जो आज बदहाल हो चुकी हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि गांव के उत्तर टोला के तेली टोला दलित बस्ती की सड़कें पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं. इससे प्रतिदिन स्कूल की गाड़ी गड्ढों में फंस जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement