हथुआ : प्रखंड की 22 पंचायतों में मानव शृंखला को लेकर उत्सव का माहौल रहा. अभियान में शामिल होने को लेकर बच्चों व ग्रामीणों का हुजूम गांव-गांव से निकल पड़ा. प्रखंड में 36 किमी लंबी रूट पर सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े हो कर मद्य निषेध के प्रति अपना समर्थन दिया. अभियान में स्कूली बच्चे, शिक्षक व पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रियता दिखलायी. सर्वाधिक भीड़ पचफेड़ा, बरी ईशर, सिंगहा, चैनपुर, मछागर जगदीश, सोहागपुर व सवरेंजी आदि पंचायतों के बच्चों,
ग्रामीणों की सहभागिता रही. एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, डीसीएलआर नुरुल एन के नेतृत्व में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, बीइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीआरपी धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर विमल कुमार, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, 36 जोनल मजिस्ट्रेट व 180 को-आॅर्डिनेटर ने समूची व्यवस्था पर नजर रखी.