क्राइम मीटिंग. एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये निर्देश
Advertisement
शराब की तस्करी पर नपेंगे थानेदार : एसपी
क्राइम मीटिंग. एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये निर्देश मानव शृंखला व गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट गोपालगंज : अगर चोरी, लूट या शराब की तस्करी रोकने में सफलता नहीं मिली, तो उस इलाके के थानेदार नपेंगे. पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने रविवार को क्राइम कंट्रोल के लिए आयोजित मीटिंग में एक-एक थानेदार का क्लास […]
मानव शृंखला व गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट
गोपालगंज : अगर चोरी, लूट या शराब की तस्करी रोकने में सफलता नहीं मिली, तो उस इलाके के थानेदार नपेंगे. पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने रविवार को क्राइम कंट्रोल के लिए आयोजित मीटिंग में एक-एक थानेदार का क्लास लिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती करने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. खास कर बैंक, बाजार, मार्केट, पेट्रोल पंप और एकांत गांव-मोहल्ले में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया. साथ ही शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष रूप से छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया गया. शराबबंदी पर आयोजित होनेवाले मानव
शृंखला कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा देने तथा विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानों को विशेष निर्देश दिया गया. मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेवारी भी थाने को दी गयी है. साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. मिंज स्टेडियम में होनेवाले मुख्य समारोह की सुरक्षा पर भी समीक्षा की गयी. मौके पर हथुआ एसडीपीओ मो इम्तेयाज, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, हथुआ के थानाध्यक्ष विमल कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष बीपी आलोक, बरौली के थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, फुलवरिया के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत सभी थानाध्यक्ष व अनुमंडल इंस्पेक्टर मौजूद रहें.
गाड़ी चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
रविवार को क्राइम मीटिंग में एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.
कोर्ट को समय पर दे चार्जशीट
एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही कोर्ट को समय पर चार्जशीट सौंपा जाये, ताकि अपराध करनेवालों को सजा मिल सके. क्राइम मीटिंग में एसटी-एससी थाना, महिला थाना, नगर थाने के आपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी. वाहन चोरी की वारदात को रोकने के लिए गाड़ी चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश सभी थानों को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement