18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों में फिर रफ्तार पकड़ेगी ठंड हवा हुई गुम, तो कोहरे से बढ़ी ठंड

गोपालगंज : मौसम ने बुधवार को एक बार फिर से पलटी मार दी. सर्द हवा बंद हुई, तो कोहरे ने दस्तक दे दी. कोहरे से सूरज की गरमी भी कम हो गयी. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो दिनों में कोहरा घना होने से ठंड बढ़ेगी. […]

गोपालगंज : मौसम ने बुधवार को एक बार फिर से पलटी मार दी. सर्द हवा बंद हुई, तो कोहरे ने दस्तक दे दी. कोहरे से सूरज की गरमी भी कम हो गयी. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो दिनों में कोहरा घना होने से ठंड बढ़ेगी. बुधवार की सुबह तक कोहरा छाया रहा.

सुबह में अन्य दिनों की तुलना में वाहन भी कम नजर आये. लोग देर से घरों से बाहर निकले. दिन के 10 बजे धूप खिली, तो लोगों को कुछ राहत मिली. दोपहर बाद धूप पर बादल प्रभावी होने लगे. अधिकतम तापमान 21.2 रहा. इसी प्रकार से न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया.

जनवरी में पड़ेगी जोरदार ठंड : इस बार जनवरी का महीना अधिक ठंडा होगा. पहाड़ों पर सामान्य बर्फबारी व हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण दिसंबर में खिली धूप निकल रही है. इस कारण पिछले छह दिनों से दिन में धूप निकलने से तापमान सामान्य है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय बताते हैं कि दिसंबर में ऐसा मौसम कम देखने को मिलता है. मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच यह मौसम इनसानों, फसलों व पशुओं के लिए बेहतर है. आनेवाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. इसलिए ठंड का अचानक बढ़ना संभव नहीं है. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इस बार जनवरी के प्रथम सप्ताह से जोरदार ठंड पड़ेगी.
ठंड के बीच स्कूल जाते छात्र.
पांच वर्षों का 21 दिसंबर
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2012 22.2 11.4
2013 18.8 9.9
2014 21.8 7.8
2015 23.5 6.9
2016 21.2 9.8

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel