18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 28 का सर्विस रोड बना जानलेवा

गोपालगंज : कहीं सर्विस रोड ध्वस्त है, तो कहीं हाइवे धंसा हुआ है. नवनिर्मित एनएच 28 सफर करनेवालों के लिए मुसीबत बन गया है. सोनबरसा से डुमरिया तक एनएच 28 के फोरलेन का कार्य कंपनी की नजर में पूरा हो गया है. बढ़ेया मोड़ और महम्मदपुर मोड़ पर सर्विस रोड गढ्ढे में तब्दील है. इसके […]

गोपालगंज : कहीं सर्विस रोड ध्वस्त है, तो कहीं हाइवे धंसा हुआ है. नवनिर्मित एनएच 28 सफर करनेवालों के लिए मुसीबत बन गया है. सोनबरसा से डुमरिया तक एनएच 28 के फोरलेन का कार्य कंपनी की नजर में पूरा हो गया है. बढ़ेया मोड़ और महम्मदपुर मोड़ पर सर्विस रोड गढ्ढे में तब्दील है. इसके लिए 29 सितंबर को पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने महम्मदपुर में अनशन किया था. तब अधिकारियों ने छह अक्तूबर तक सर्विस रोड की मरम्मती का आश्वासन दिया.

एक पखवारा बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. गौरतलब है कि वर्ष 2007 में इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर योजना के तहत जब एनएच 28 के फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वर्ष 2011 में निर्माण कंपनी पीसीएल एनएच के कार्य को अधूरा छोड़ फरार हो गयी. पुन: 2015 में पूंज लॉयड कंपनी ने अधूरे एनएच के निर्माण कार्य को शुरू किया जो अभी चल रहा है. इन नौ वर्षों में जहां काम अधूरा रहा, वहां की स्थिति तो बिगड़ी ही बल्कि संपर्क ही भंग हो गया.

तेजी से होगा काम
सर्विस रोड समेत आवश्यक सभी कार्य कराये जायेंगे. दशहरे की छुट्टी थी, जल्द ही आवश्यक चौराहों को वरीयता देते हुए काम कराया जायेगा.
मनोज कु पांडेय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel