25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लिनिक में घुसे चोर को पुलिस ने दबोचा

मीरगंज : मीरगंज शहर में चोरों से परेशान नागरिकों को उस समय बड़ी राहत मिली, जब पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल तथा आधा दर्जन गोलियां बरामद की हैं. चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. इस खुलासे के बाद पूरे […]

मीरगंज : मीरगंज शहर में चोरों से परेशान नागरिकों को उस समय बड़ी राहत मिली, जब पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल तथा आधा दर्जन गोलियां बरामद की हैं. चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. इस खुलासे के बाद पूरे गैंग का भंडाफोड़ करने में पुलिस सफल हुई है.

पुलिस कप्तान रविरंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मीरगंज बाजार में डॉ अक्षय लाल सिंह के क्लिनिंक का दरवाजा तोड़ कर चोरी करने चोर अंदर पहुंचे. क्लिनिक का स्टाफ जग गया. चोर भागने लगे. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने लोगों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया, जिसकी पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ के रहनेवाले सुमित कुमार उर्फ छोटू श्रीवास्तव के रूप में की गयी. उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल, दो कारतूस, मास्टर चाबी व नकदी बरामद की गयी. उसके अलावा मीरगंज की गल्ला मंडी के सत्येंद्र पंडित को पकड़ा गया.

उसके पास से पिस्तौल, चोरी का एक मोबाइल मिला. इनके बताये अनुरूप पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर लाइन बाजार से सत्येंद्र प्रसाद, जमसड़ी से धनंजय मांझी, नरइनिया से राजा शर्मा, पूरब मुहल्ले के अजय कुमार सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनके पास से दो पिस्तौल, छह कारतूस, चोरी के छह मोबाइल जब्त किये गये.

चारों के बयान से खुलासा हुआ कि चोरी का सारा सामान मीरगंज पूरब मुहल्ले के अजय सोनी उर्फ लुल्हा खरीदा करता था तथा माल को ठिकाने लगाता था. इनके घर से चोरी गये कई मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किये गये. पुलिस ने इन सभी चोरों को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें