14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बािरश का पानी दुकानों में पसरा सन्नाटा

गोपालगंज : दिन के बारह बजे हैं. आसमान बादलों से ढका है. वर्षा की फुहार अपनी रफ्तार में है. बस स्टैंड में सुनापन है. हर जगह कचरा पसरा है तथा जलजमाव है. आगे बढ़ते हैं तो जनता सिनेमा रोड के पास पानी बह रहा है. इधर पुरानी रोड में दुकानें तो खुली हैं, लेकिन ग्राहक […]

गोपालगंज : दिन के बारह बजे हैं. आसमान बादलों से ढका है. वर्षा की फुहार अपनी रफ्तार में है. बस स्टैंड में सुनापन है. हर जगह कचरा पसरा है तथा जलजमाव है. आगे बढ़ते हैं तो जनता सिनेमा रोड के पास पानी बह रहा है. इधर पुरानी रोड में दुकानें तो खुली हैं, लेकिन ग्राहक का पता नहीं है. दुकानदार ग्राहक की बाट जोह रहे हैं. सभी चिंतित हैं. पूछने पर श्याम लाल कहता बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया है. बगल में पान की दुकान पर दो-चार लोग पान खा रहे हैं.

वे कहते कि आफत हो गया है. जी हीं, तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश शहर में आफत की बारिश बन गयी है. इधर मंगलवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं हुए. तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद शहर की सड़कें जहां जलमग्न हो गयी हैं, वहीं बाजार में सन्नाटा पसरा है. ग्राहक आ नहीं रहे हैं और दुकानदार दिन भर दुकान खोल शाम को बिना कमीनी घर लौट रहे हैं. भले ही इस बारिश के बाद किसानों में खुशी है, लेकिन आम जन के लिए यह परेशानी का सबब बन गयी है. पिछले तीन दिनों में 50 लाख से अधिक का व्यापार चौपट हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें