गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में गैस सिलिंडर लीक होने से एक ही परिवार के सात लोग झुलस गये. इनमें पांच मासूम बच्चे शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी गयी है. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में सभी को भरती कराया गया है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात निर्मला देवी किचेन में खाना बना रही थी. चूल्हे का पाइप पहले से लीक था. माचिस जलाते ही अचानक सिलिंडर में आग लग गयी. घर में मौजूद निर्मला देवी (38) वर्ष, पति विद्या प्रसाद (45), गुड़िया कुमारी (15), ऋतु कुमारी (9), शिल्पी कुमारी (8), संदीप कुमार (7) तथा कांति कुमारी (5) आग की चपेट में आ गये. महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गये.
तबतक सभी बच्चे और पति-पत्नी झुलस कर बेहोश हो चुके थे. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद डॉक्टर ने शनिवार की सुबह बर्न वार्ड में भरती करा दिया. बरौली के बनकट गांव के रहनेवाले विद्या प्रसाद अपनी ससुराल पिछले तीन वर्षों से आकर रहते थे. ससुर यहां अकेले रहते थे.