जिला पर्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में 32 सदस्यीय जिला पर्षद सदस्यों ने लिया भाग
Advertisement
गांव की सरकार . जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न
जिला पर्षद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में 32 सदस्यीय जिला पर्षद सदस्यों ने लिया भाग उपाध्यक्ष के लिए तीन पार्षदों ने ठोकी थी दावेदारी गोपालगंज : गोपालगंज में जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर मुकेश पांडेय विजयी रहे, वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार राय उर्फ अंकू राय निर्वाचित घोषित किये गये. कलेक्ट्रेट के सभा […]
उपाध्यक्ष के लिए तीन पार्षदों ने ठोकी थी दावेदारी
गोपालगंज : गोपालगंज में जिला पर्षद अध्यक्ष पद पर मुकेश पांडेय विजयी रहे, वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार राय उर्फ अंकू राय निर्वाचित घोषित किये गये. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार ने जिला पर्षद सदस्यों को शपथ दिलायी.
इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. अध्यक्ष पद के लिए जिला पर्षद के नवनिर्वाचित सदस्य व जदयू के कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के भतीजा मुकेश पांडेय ने नामांकन दाखिल किया. इनके विरोध में किसी भी सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया. इसके कारण अध्यक्ष पद पर मुकेश पांडेय निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नवनिर्वाचित सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें अमित कुमार राय उर्फ अंकू राय, वंदना कुशवाहा व नागेंद्र प्रसाद शामिल हैं.
निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद मत पत्र तैयार कराये तथा मतदान शुरू किया गया. 32 सदस्यीय जिला पर्षद सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. इसमें अमित कुमार राय को 15 मत मिले, जबकि वंदना कुशवाहा को 14 एवं नागेंद्र प्रसाद को मात्र तीन मत मिले. ऐसे में अमित कुमार राय उर्फ अंकू राय एक मत से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये. निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जीत का प्रमाणपत्र दिया. साथ ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभु नाथ, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अशोक पांडेय एवं दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement