गोपालगंज : छेड़खानी करने का विरोध करने पर मनचले ने महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला थावे थाना क्षेत्र की रहनेवाली बतायी गयी है. मनचले महिला के पड़ोसी गांव के रहनेवाले हैं. पीड़िता के बयान पर गांव के ही तीन मनचलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस मामला की जांच करने में जुटी है.
डॉक्टरों ने नहीं िकया काम
सदर अस्पताल हड़ताल . ओपीडी में लटका रहा ताला
पिछले दिनों मांझा में डॉक्टर के गायब रहने पर नाराज लोगों ने लेट से पहुंचे डॉक्टर के साथ हाथापाई एवं मारपीट की. मारपीट की घटना में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज डॉक्टर इलाज को ठप करते हुए आंदोलन पर उतर आये, जिससे मरीजों का पूरे दिन इलाज नहीं हुआ. मरीजों काे बिना इलाज कराये अस्पताल से लौटना पड़ा.
