गोपालगंज/भोरे : शुक्रवार की शाम बादल गरजे. आसमानी बिजली चमकी और बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बाद गरमी छूमंतर हो गयी. रातभर ठंडी हवा बही. तेज बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ. भोरे व विजयीपुर में दुकानों के छप्पर भी गिर गये. बारिश के साथ ओले गिरने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज हवाओं के साथ आयी बारिश के कारण आम व लीची की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई कच्चे घरों के छप्पर भी उड़ने की खबर है. हालांकि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बारिश इतनी तेज थी कि कई दुकानों में पानी घुस गया. वहीं भोरे के वायरलेश मोड़ पर एक मकान का दीवार गिर गयी. शुक्रवार की शाम लगभग 5.20 बजे भोरे में बारिश होने लगी.
बारिश के कारण बाजार के व्यवसायी अभी संभल पाते तब तक तेज आंधी आ गयी. तेज हवाओं के साथ आयी बारिश के कारण पुरा बाजार अस्त-व्यस्त हो गया. उसके थोड़ी देर बाद आंधी पानी के साथ ही बड़े-बड़े ओले गिरने लगे, जिसके कारण सड़कें सफेद दिखने लगीं. दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा. सड़कों पर वाहन अपनी लाइट जला कर चल रहे थे.
दुकान पर गिरी मकान की दीवार
भोरे के वायरलेश मोड़ के पास एक दो मंजिले निर्माणाधीन मकान का दीवार एक दुकान के ऊपर गिर गया. जिससे दुकान का छज्जा टूट गया. वहीं इस तेज आंधी पानी के कारण लोगों को गरमी से राहत तो मिली है, लेकिन लीची एवं आम के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं इस आंधी में कई मकानों के छप्पर भी उड़ गये है. कई दुकानों में पानी भी भर गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.