18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा के कहर से चढ़ा पारा

31 किमी की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा 0.5 डिसे गिरा अधिकतम तापमान 0.2 डिसे बढ़ा न्यूनतम तापमान गोपालगंज : चढ़ते पारा के साथ पछुआ हवा के कहर से रविवार को बदन झूलसते रहे. 31 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली. गरम हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल देखा गया. स्थिति […]

31 किमी की रफ्तार से बह रही पछुआ हवा

0.5 डिसे गिरा अधिकतम तापमान
0.2 डिसे बढ़ा न्यूनतम तापमान
गोपालगंज : चढ़ते पारा के साथ पछुआ हवा के कहर से रविवार को बदन झूलसते रहे. 31 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चली. गरम हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल देखा गया. स्थिति यह थी कि दिन के 9 बजे से शाम 4 बजे तक हाइवे से लेकर अन्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आवश्यक काम के बाद भी लोगों ने घरों से निकलने से परहेज किया.
अधिकतम तापमान 41.9 तथा न्यूनतम तापमान 26.6 दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानेंं, तो पारा में जिस तरह उतार-चढ़ाव हो रहा है, पारा एक बार जो चढ़ा तो फिर उतरने का नाम नहीं ले रहा है. एक दिन कम होता है, तो फिर दूसरे दिन चढ़ जाता है.
माॅनसून को जगा सकती है पछिया : मौसम का करवट आनेवाले कल का एहसास करा रही है. उससे बादल कभी दस्तक दे सकते हैं. अप्रैल की शुरुआत से ही गरमी का प्रकोप शुरू हो गया था. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पछुयाआ से बंगाल की खाड़ी में सो रहा पूर्व मॉनसून कभी भी जग सकता है. पछुआ लगातार उसे ठोकर मारकर जगाने की कोशिश कर रही है. उसके जगते ही पूर्व माॅनसून यहां आ धमकेगा.
लू लगने से सात लोग पहुंचे अस्पताल : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लू लगने से रविवार को सात लोग पहुंचे, जिनका इलाज डॉक्टरों ने किया. इनमें एक मरीज रमावती देवी को भरती कराना पड़ा. अन्य को दवा देकर धूप से बचने की सलाह डॉक्टरों ने दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel