पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने नहीं की प्राथमिकी
परिजनों ने कोर्ट में पति समेत आठ लोगों पर किया केस
नगर थाने के पार नवादा गांव में हुई रंभा देवी की हत्या
गोपालगंज : नगर थाने के पार नवादा गांव में ससुरालवालों ने मिल कर गर्भवती बहू की हत्या कर दी. घटना की खबर पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. लेकिन, मामला थाने में दर्ज नहीं किया. मंगलवार को लड़की के पिता अलगु सहनी ने सीजेएम कोर्ट में ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का मामला दायर करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव के अलगु सहनी की बेटी रंभा देवी की शादी पार नवादा गांव में विजय सहनी के साथ हुई शादी.
शादी के बाद ससुरालवालों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया. 29 मार्च को रंभा देवी की ससुरालवालों ने गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम भी कराया. लेकिन, थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया. पुलिस अधिकारियों ने मौत बीमारी से होने की बात बतायी थी. इस मामले में मृतका के पिता ने पति समेत आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.