इलेक्ट्रॉनिक गोदाम और महंगी घड़ियों के शो रूम को बनाते थे निशाना
Advertisement
चेन्नई व दिल्ली तक नेटवर्क
इलेक्ट्रॉनिक गोदाम और महंगी घड़ियों के शो रूम को बनाते थे निशाना गोपालगंज : बंजारी रोड स्थित डेल शो रूम से तीस लाख रुपये से अधिक के लैपटॉप की चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े शटरतोड़ गैंग के सरगना ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि […]
गोपालगंज : बंजारी रोड स्थित डेल शो रूम से तीस लाख रुपये से अधिक के लैपटॉप की चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े शटरतोड़ गैंग के सरगना ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि चेन्नई, हरियाणा, दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों जैसे शो रूम और गोदाम को निशाना बनाया जाता है.
अब तक सैकड़ों घटनाओं को अंजाम देकर माल को नेपाल में बेचा जाता रहा है. इसी क्रम में 10 फरवरी की रात बंजारी रोड में डेल शो रूम की रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन दर्जी टोला में छापेमारी कर 18 मार्च की रात में इस कांड का उद्भेदन करते हुए अब्दुल रहीम के पुत्र नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में चोरी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है. उसके बाद पुलिस की टीम उस गैंग की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement