एमडीएम की ट्रेनिंग का डीएम ने किया उद्घाटन
Advertisement
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दें : डीएम
एमडीएम की ट्रेनिंग का डीएम ने किया उद्घाटन कहा, भोजन की गुणवत्ता में कोताही नहीं होगी बरदाश्त हेडमास्टर व शिक्षा समिति के अध्यक्ष-सचिव को मिली ट्रेनिंग एमडीएम तैयार कराने की विधि से कराया गया अवगत गोपालगंज : प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना को सुचारु रूप से संचालित किये जाने को लेकर विभाग के […]
कहा, भोजन की गुणवत्ता में कोताही नहीं होगी बरदाश्त
हेडमास्टर व शिक्षा समिति के अध्यक्ष-सचिव को मिली ट्रेनिंग
एमडीएम तैयार कराने की विधि से कराया गया अवगत
गोपालगंज : प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना को सुचारु रूप से संचालित किये जाने को लेकर विभाग के द्वारा ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में ट्रेनिंग का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार ने किया. उन्होंने ट्रेनिंग में उपस्थित प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टरों, शिक्षा समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों को कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं.
उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं मध्याह्न भोजन योजना में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. एमडीएम तैयार कराने में गड़बड़ी करनेवाले हेडमास्टर पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि बच्चों की अधिक उपस्थिति बना कर एमडीएम की राशि का भुगतान करा लिया जा रहा है. इसमें शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव भी सहभागी हैं, जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी होती है, तो चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान एमडीएम संचालन की विधि से अवगत कराया गया. इस मौके पर डीपीओ अब्दुस सलाम अंसारी, डीपीओ सूर्य नारायण, जिला समन्वयक अरुण कुमार, सभी बीआरपी सहित जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement