24 अप्रैल को भोरे व विजयीपुर में चुनाव
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ पंचायत चुनाव के चरणवार निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गयी है.
इसके तहत गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों में आठ चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराये जाने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिया गया है. गोपालगंज जिले के विजयीपुर और भोरे प्रखंड में 24 अप्रैल को प्रथम चरण में चुनाव कराया जाना है. अंतिम व आठवें चरण में बैकुंठपुर में चुनाव कराया जाना है.
पंचायत चुनाव में क्या न करें
गोपालगंज : प्रथम चरण में 24 अप्रैल को भोरे और विजयीपुर प्रखंडों में होनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा 16 कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग पंचायत चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. मतदानकर्मियों की सूची कार्यालय प्रधान को भेज कर भौतिक सत्यापन किये जाने का निर्देश दिया गया था.
कर्मियों के भौतिक सत्यापन के बाद मतदानकर्मियों की अद्यतन सूची कार्मिक कोषांग के द्वारा तैयार की जायेगी. इसके बाद उन्हें पंचायत चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्मिक कोषांग अभी से ही मतदान की तैयारी में जुट गया है.
कर्मियों को दो चरणों में करनी होगी ड्यूटी
जिले में पंचायत चुनाव आठ चरणों में होना है. चुनाव में लगाये जानेवाले कर्मियों को दो चरणों में ड्यूटी करनी होगी. एक कर्मी को अधिकतम दो चरणों के चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जिस चरण में मतदान कर्मी की ड्यूटी लगेगी उसके अगले चरण में उनकी ड्यूटी नहीं लगायी जायेगी. वहीं, दो चरणों में ड्यूटी करने के बाद मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा. शेष बचे कर्मियों को पंचायत चुनाव के अन्य चरणों में लगाया जायेगा.
